
बारिश में सड़क पर उतरे नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी
पटना, (खौफ 24) वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना के निर्देश के आलोक में अपराध की रोकथाम एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पटना पुलिस द्वारा निरंतर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार की रात्रि में नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी), पटना भानु प्रताप सिंह ने भीषण बारिश के बीच स्वयं सड़क पर उतरकर पश्चिमी क्षेत्र अंतर्गत गश्ती वाहनों की जांच एवं वाहन जाँच अभियान का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए जाँच अभियान को और अधिक प्रभावी एवं सतर्कता पूर्वक संचालित करने का निर्देश दिया। उन्होंने क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु विशेष चौकसी बरतने की बात कही।