खामियां मिलने पर सीएमओ भड़के परिवहन मंत्री

बलिया(संजय कुमार तिवारी): स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ जयंत कुमार पर भड़के योगी सरकार के परिवहन मंत्री कहा यदि आप निलंबित नही करेंगे तो आप के ऊपर निलंबन की कार्रवाई तय की जाएगी। दरअसल आज जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु के साथ परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह कलेक्ट्रेट सभागार में हो रहे अधिकारियों व्यापारियों के साथ बैठक में शामिल हुए थे।

जहां जिले के विकास और अन्य योजनाओं की समीक्षा चल रही थी जब बारी बलिया सीएमओ की आयी तो मंत्री जी एक मामले को लेकर भड़क और निलंबन की कार्रवाई कराने की चेतावनी भी दे डाली। दरअसल मामल स्व० विक्रमादित्य के गांव में मौजूद अस्पताल का निरक्षण करने पहुंचे थे जहां अस्पताल पर ताला लटका मिला इसे लेकर नाराज मंत्री ने सीएमओ को तत्काल स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सक और कर्मचारियों को निलंबित करने को कहा था।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

लेकिन बलिया सीएमओ में परिवहन मंत्री के आदेश को ठेंगा दिखाया। और सीएमओ के द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई थी। इससे नाराज परिवहन मंत्री ने आज बैठक के दौरान न केवल सीएमओ को जमकर फटकार लगाई । बल्कि कार्रवाई नही करने पर सीएमओ के ऊपर निलबंन की कार्रवाई कराने की चेतावनी दे डाली। कहा जहा भी ऐसी शिकायत मिलेगी कार्रवाई तय है।

लेकिन सबसे बड़ा सवाल तो यह हैं कि एक तरफ प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक सरकारी अस्पतालों के निरीक्षण में ऑल इज वेल मिल रहा हैं वही परिवहन मंत्री के निरीक्षण में खामियां ही खामियां मिल रही है।तो आखिर खामियां मिलने के बाद भी योगी सरकार में ऐसे लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही क्यो नही हो रही।एक बड़ा सवाल हैं योगी सरकार पर।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999