अज्ञात वाहन ने महिला को कूचला, मौत!
बिहटा(आनंद मोहन): राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र के बिशंभरपुर मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने एक महिला को कुचल डाला, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतिका महिला की पहचान बिहटा थाना के विशंम्भपुर के निवासी रविन्द्र नाथ पंडित की पत्नी इंदु देवी के रूप में हुई है।
मृतिका महिला टहल रही थी इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात वाहन ने कुचल डाला जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतिका महिला के मौत के बाद आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर बिहटा शिवाला मार्ग पर सड़क पर आगजनी करते हुए सड़क जाम कर हंगामा कर रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाया तब जाकर यातायात सुचारू रूप से चालू हुआ। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।