ईसाई परिवार से आने वाली ने की छठ व्रत सुशीला सिंह
पटना(खौफ 24): लोक आस्था का महापर्व छठी मैया की महिमा में पिछले 6 वर्षों से लीन होकर छठ पूजा कर रही है, एक ईसाई परिवार से आने वाली महिला सुशीला सिंह प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की ज्वाइंट सेक्रेटरी भी हैं और विल्यम्स इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्य भी एक ईसाई महिला होकर पिछले 6 वर्षों से बड़े ही श्रद्धा के साथ छठ पूजा करती आ रही हैं।
उनका कहना है कि उनकी शादी एक हिंदू राजपूत परिवार में हुई है और अपने परिवार की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए छठी माई की भक्ति में लगी है। हर साल बड़े ही श्रद्धा के साथ छठ पूजा करती आ रही हैं और छठ मइया की कृपा से उनके जीवन में चारों तरफ खुशहाली है।सुशीला सिंह सामाजिक समरसता को भी बढ़ावा दे रही हैं। छठ पूजा के अनुष्ठान में परिवार के सभी सदस्यों का पूरा स्नेह और सहयोग भी मिलता है। उनके सहयोग के कारण ही पर्व सही ढंग से कर पाती हूं और इसका पता भी नहीं चल पाता।