पोर्टल पर दर्ज होती है लाभुकों के टीकाकरण संबंध संपूर्ण जानकारी

अररिया, रंजीत ठाकुर आरिया जिले में जच्चा-बच्चा के टीकाकरण संबंधी रिकार्ड ऑनलाइन संधारित किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसे लेकर हाल ही में यू विन पोर्टल लॉच किया है। टीकाकरण से पूर्व पोर्टल पर लाभुकों का पंजीकरण किया जाता है। लाभुकों से संबंधित जानकारी पोर्टल पर अपलोड की जाती है। ताकि किसी लाभुक के टीकाकरण से संबंधित जानकारी कभी भी प्राप्त किया जा सके। यू विन पोर्टल के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी एएनएम को विभागीय स्तर खास तौर पर प्रशिक्षित किया गया है। ताकि यू विन पोर्टल का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जा सके। इतना ही नहीं वरीय अधिकारियों के स्तर से संबंधित मामलों की नियमित समीक्षा की जा रही है। यू विन पोर्टल के इस्तेमाल से ममता कार्ड व टीकाकरण कार्ड की जरूरत खत्म हो जायेगी।

टीकाकरण संबंधी रिकॉर्ड का संधारण हुआ आसान

टीकाकरण संबंधी रिकॉर्ड का संधारण हुआ आसान
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मोइज ने यू विन पोर्टल की उपयोगिता व महत्व की जानकारी देते हुए बताया कि
यू-विन पोर्टल की मदद से जच्चा-बच्चा के टीकाकरण संबंधी रिकार्ड को संधारित रखना आसान हुआ है।  पूर्व में टीकाकरण कार्ड खोने या किसी कारण इसके नष्ट होने से लोगों को परेशानी होती थी। पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद लाभुक को एक मोबाइल मैसेज प्राप्त होता है। इसमें लाभुक को सेशन साइट से लेकर टीकाकरण से संबंधित पूरी जानकारी दर्ज होती है। इसकी मदद से लाभुक किसी दूसरे राज्य व जिले में भी टीकाकरण का लाभ उठा सकते हैं। पोर्टल पर एक क्लिक मात्र से लाभार्थी के टीकाकरण संबंधी पूरा रिकार्ड का पता आसानी से चल जाता है। 

पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए आधार जरूरी

Advertisements
SHYAM JWELLERS

आधार कार्ड की मदद से होगा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन
यू-विन पोर्टल पर टीकाकरण संबंधी लाभ के लिये गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण के लिये आधार कार्ड अनिवार्य होगा। डीआईओ डॉ मोइज ने बताया कि शिशुओं के टीकाकरण के लिये पंजीकरण में माता-पिता का आधार कार्ड जरूरी है। टीकाकरण संबंधी सूचना का रियल टाइम एंट्री की जा रही है। ताकि इससे संबंधित जानकारी हमेशा के लिये संधारित किया जा सके।

टीकाकरण अभियान को मिलेगी मजबूती

सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने बताया कि गर्भवती महिलाएं व नवजात को विभिन्न जानलेवा बीमारी से बचें के टीकाकरण जरूरी है। टीकाकरण से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होता है। जो विभिन्न बीमारियों से हमारा बचाव करता है। टीकाकरण को अधिक प्रभावी व उपयोगी बनाने के उद्देश्य से यू विन पोर्टल नाम से नया प्लेटफार्म तैयार किया गया गया है।इसकी मदद से लोगों को घर बैठे सेशन साइट से लेकर टीकाकरण संबंधी पूरी जानकारी मिलती है। गर्भवती महिला व बच्चों के टीकाकरण से संबंधित सभी डेटा सर्वे रजिस्टर के आधार पर यू-विन पोर्टल पर दर्ज किया जा रहा है। यू-विन पोर्टल की मदद से टीकाकरण अभियान का मजबूती मिली है।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999