
युवती की मौत मामले में पीड़ित परिजन से मिलने पहुँचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
बलिया, संजय कुमार तिवारी जनपद के नगरा थाना क्षेत्र के सराय गुलाब राय गांव में 22/23 मई को पेड़ से लटक रही 20 वर्षीय युवती के मामले में पुलिस द्वारा आत्म हत्या बताए जाने पर एक तरफ परिवार के लोगो ने पुलिसिया कार्य वाही पर उंगली उठाई तो दूसरी तरफ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मौके पर पहुँचे और परिजनों से मिलकर न्याय के लड़ाई में साथ रहने का भरोसा दिए साथ ही आर्थिक मदद किये ।परिजनों की सीबीआई कि जांच की मांग पर कहे कि हम उच्च स्तरीय जांच कराई जाए एवं न्यायिक जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच की मांग करते है कारण सी बी आई और ईडी भाजपा की पिठ्ठू है पुलिस के खुलासे को मन गढ़ंत बताया , योगी की पुलिस बेलगाम होगयी है ।
योगी सरकार फेल हो चुकी है ऐसे पुलिस कर्मियों पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए ।अगर कार्यवाही नही हुई तो सड़क से सदन तक बेटी के इंसाफ की लड़ाई लड़ी जाएगी । बच्ची को न्याय नही मिल रहा है क्योंकि सत्ता पक्ष के लोग इसमें लगी है ।हम सबके रहते राहुल गांधी के रहते ऐसा नही होने देंगे । पुलिस पर कार्यवाही होने चाहिए कप्तान अपने कार्य के प्रति वफादार नही है जनता को गुमराह किया जा रहा है झूठ बोला जा रहा है ।पुलिस के लोग अपना हाथ बांध लें बांध नही सकते है । वही राहुल गांधी के संसद में बोलने से रोकने मामले पर बोले कि पूरी तरह से अन्याय किया जा रहा है ।