
सड़क हादसा हुआ हैं जिसमे तीन लोग हुए घायल!
पटनासिटी, (खौफ 24) कंगन घाट, जेपी गंगा पथ पर भयानक सड़क हादसा हुआ हैं जिसमे तीन लोग घायल हो गए हैं। दो गाड़ियों कि आपस में टक्कर से जाम लग गया। घटना कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाना कि पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया हैं और क्रेन कि मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाया गया। इसके बाद वाहनों का परिचालन सामान्य हो सका। हादसा के संबंध में बताया जा रहा हैं कि शुक्रवार कि शाम जेपी गंगा पथ पर चार पहिये दो वाहनों कि आपस में भीषण टक्कर हुई। इस दौरान बाइक पर सवार एक पुलिस जवान भी इस हादसे का शिकार हो गए।
हादसे के बाद आसपास के लोग भी वहां जुट गए। इधर सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और क्रेन कि मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाया गया। वहीं मामले कि जांच कि जा रही हैं। आपको बतादे कि बीते ही बुधवार को पटना के गायघाट से कंगन घाट के बीच नवनिर्मित जेपी गंगा पथ का लोकार्पण किया था। जिसके बाद से यह पथ आम लोगों के लिए खोल दी गई हैं। स्थानीय लोगों का कहना हैं कि खुली सड़क में वाहनों कि तेज रफ्तार में चलाया जाता हैं जिससे कि दुर्घटनाएं होती हैं।