
मप्रेमी जोड़ा ने किया ऐसा काम खा लिया जहर
डूमरिया(अरुणनन्जय): प्रखंड अंतर्गत भदवर थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव के महादलित टोला में प्रेमी जोड़ा ने शुक्रवार को सुबह जहर खा लिया
प्रेमी की घटना स्थल पर हुई मौत हो गया और प्रेमिका के स्थिति सामान्य बताया जा रहा है। मृतक की पहचान पूर्व वार्ड सदस्य तेतरी देवी के पुत्र रूपेश कुमार के रूप में की गई है। वही घायल अबस्था में महिला नगीना भुईया की पुत्री रिभा कुमारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बरवाडीह गांव में शादीशुदा महिला ने गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग लगभग 4 वर्षों से चला आ रहा था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला पहले पति को छोड़ दिया था। इसी बीच में परिजनों ने महिला को यूपी में शादी तय होने के बाद प्रेमी प्रेमिका के बीच प्रेम और बढ़ गया। मिली जानकारी के अनुसार 2 दिन बाद महिला के यूपी में शादी होने वाली थी। जिसे मरने और जीने की कसम खाने लगे।
सूत्रों ने बताया कि बीती रात्रि में दोनों घर से निकलकर गांव के बाहर बधार में चले गए और वहां दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या करने की मन बना लिया। मौके पर जहर की दो पुड़िया भी मिली है।जहर खाने से प्रेमी की घटनास्थल पर की मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि युवक कैंसर से पीड़ित था। और वह लड़की को मना करता था। कि हमसे शादी नहीं करो मेरा कैंसर हो गया है । मेरी हालत खराब है। लड़की ने बात नहीं मानी और युवक और महिला आखिरकार दोनों ने जहर खा लिया। फिलहाल महिला की स्थिति सामान्य बताया जा रहा है।
इधर भदवर थाना सूचना के 3 घंटे बाद भी नहीं पहुंची ।भदवार थाने की पुलिस परिजन शव के जलाने की तैयारी में जुटे है। इस संबंध में भदवर थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष बाल्मीकि शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया ।वही महिला से बयान लेते हुए डुमरिया सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया।
इस संबंध में इमामगंज डीएसपी मनोज राम ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। महिला का भी बयान लिया गया है। अभी कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है।