
अपराधी ने जदयू नेता पवन साह को मारी तीन गोली, डाक्टर ने किया पटना रेफर
जमुई, मो.अंजुम आलम। जमुई बेखौफ अपराधी ने सोमवार की रात महिसौड़ी चौक स्थित गली में जदयू के युवा नगर अध्यक्ष सह पूर्व वार्ड पार्षद प्रत्याशी महिसौड़ी निवासी पवन साह को गोली मार दी। घटना के बाद फौरन स्थानीय लोगों की मदद से परिजन द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए डाक्टर नीरज साह के क्लिनिक में भर्ती कराया गया। जहां गोली गर्दन और शरीर के अन्य भाग में फंसे होने की वजह से पवन साह की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया।
बताया जाता है कि पवन साह अपने घर से महिसौड़ी चौक पर किसी काम से आए थे, और कुछ सामान खरीदकर वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान महिसौड़ी चौक स्थित बगल के गली में पहले से घात लगाए आटो पर बैठे अपराधी ने ताबड़तोड़ तीन गोली चला दी। जिससे एक गोली कनपटी में तो दूसरा गोली गर्दन में तो तीसरी गोली छाती में लगने के बाद वे जमीन पर गिर गए। उसके बाद जब तक स्थानीय लोग कुछ समझ पाते तब तक अपराधी फरार हो गया।
सूचना के बाद एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन, एसडीपीओ सतीश सुमन और टाउन थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी दलबल के साथ डाक्टर नीरज साह की क्लीनिक पर पहुंचे, जहां घायल पवन साह से घटना की विस्तार पूर्वक जानकारी ली। उसके बाद डॉक्टर से घायल की स्थिति से अवगत हुए। वहीं घटना के बाद देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। इलाके में दहशत फैली हुई है।
()