
अपराधियों ने देवीलाल चौधरी नामक व्यक्ति को गोली मार कर हत्या
पटना सिटी(खौफ 24): राजधानी में अपराधियों का तांडव जारी है। अपराधी वेखौफ़ हो कर हत्या, जैसे घटना का अंजाम दे रहे है। ताजा मामला है। पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के सदर गली इलाके का। जहां अपराधियों ने देवीलाल चौधरी नामक व्यक्ति को गोली मार कर उसकी हत्या कर दी। वही हत्या के बाद पूरे इलाके में भगदड़ मच गई। बताया जाता है मृतक एक दुकान के पास खड़ा था। जहां बाइक से आए नकाब पोश अपराधियों ने उस व्यक्ति पर अंधाधुन गोली चला दी और फरार हो गए। वही स्थानीय लोगो ने आनन फानन में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के NMCH अस्पताल ले गए।
जहां रास्ते में ही देवीलाल चौधरी ने दम तोड़ दिया । चिकित्सक ने घायल व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। वही घटना की सूचना मिलते ही खाजेकलां थाना , बाईपास थाना समेत पास के अन्य थाने की भी पुलिस मौके वारदात पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन कर रही है। वही पीड़ित परिजनों का कहना है की छह माह पूर्व पास के रहने वाला शालू नाम का युवक ने पुत्र की हत्या कराया था और आज हत्या केश में गवाह बने पिता की हत्या किया है। जबकि पीड़ित परिवार को अपराधियों ने केश उठाने दिया था । जिसको लेकर धमकी के संबंध में पुलिस को जानकारी दिया था पर पुलिस उस बात पर कोई एक्सन नही लिया और पुलिस के लापरवाही के कारण अपराधी शालू ने एक और हत्या कर दिया। फिलहाल पुलिस ने हत्या के मामले में केश दर्ज कर तीन लोगो को आरोपी बनाया है । पुलिस इसे पुरानी रंजिश बता रही ह। और सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेज दिया है