
गांजे में चालान की धमकी दे रहे दरोगा जी, पीड़ित ने दरोगा पर लगाया आरोप
यूपी, संजय कुमार तिवारी बलिया से है जहां बलिया के गड़वार थाना क्षेत्र के चवरी गांव में ग्राम प्रधान के द्वारा नाली का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसमे ग्रामीणों ने विरोध किया है और ग्रामीणों का कहना है कि नाली निर्माण के दौरान दोनों तरफ से ईट की दीवाल लगा कर पाइप लगाकर लेकर जाइए लेकिन ग्राम प्रधान अपनी दबंगई के आगे किसी की एक नही सुनी और खाली पाइप लगाकर नाली निर्माण का कार्य कर रहा है
जिससे ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर कि और जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है।वही चौकी प्रभारी रतसर के द्वारा बार बार धमकी दी जा रही है की अगर नाली नही बनने दिया तो जेल भेज दूंगा और गांजे में चालान कर दूंगा। अब डर लग रहा है।