
अपराधियों ने कलेक्शन एजेंट को मारी गोली पुलिस ने किया गिरफ्तार, खोखा बरामद!
पटना, (खौफ 24) मसौढ़ी स्थित सब्जी मंडी में रविवार को अपराधियों ने कलेक्शन एजेंट को गोली मार दी। गोली लगते ही कलेक्शन एजेंट वहीं पर गिरकर घायल हो गए। इस बीच मौका मिलते ही दो अपराधी वहां से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मसौढ़ी थाने को दी। सूचना मिलते ही मसौढ़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कलेक्शन एजेंट को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए घायल को पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। पुलिस का यह मानना है कि कलेक्शन एजेंट के पैर में गोली लगी है और कलेक्शन एजेंट खतरे से बाहर है। घटना की सूचना मिलते ही मसौढ़ी अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना को अंजाम देने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने घटनास्थल से गोली के खोखे बरामद किए हैं। जबकि दूसरे अपराधी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। घटना के बाद सब्जी मंडी में घंटो अफरि तफरी का माहौल बना रहा।घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पिछले 7 वर्षों से मसौढ़ी नगर परिषद के कलेक्शन एजेंट के रूप में नित्यानंद सिंह काम करते आ रहे हैं। इसी बीच रविवार को कलेक्शन के विवाद को लेकर दो अपराधियों के द्वारा नित्यानंद सिंह उर्फ पहलवान को गोली मार दी। गोली पहलवान के पैर में लगी और वह घायल हो गए। घटना की पुष्टि करते हुए मसौढ़ी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी नव वैभव ने बताया कि इस घटना में हरिवंशपुर के निगम कुमार एवं मुन्ना कुमार का नाम सामने आया है। पुलिस ने एक अपराधी मुन्ना कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।