
डांडिया की धूम, विद्यार्थियों ने थिरक कर सजाई नवरात्र की रात
फुलवारीशरीफ, अजित। बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय का प्रांगण मंगलवार की शाम डांडिया की रौनक से सराबोर रहा. नवरात्र के अवसर पर 2021 बैच के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित डांडिया नाइट्स में संगीत, नृत्य और रंग-बिरंगी रोशनियों ने ऐसा समां बांधा कि पूरा परिसर उत्सवधर्मी माहौल में डूब गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. इंद्रजीत सिंह ने किया. इस अवसर पर महाविद्यालय के डीन डॉ. जे.के. प्रसाद, शिक्षकों और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की मौजूदगी ने कार्यक्रम को खास बना दिया।
सजधज कर पहुंचे विद्यार्थियों ने पारंपरिक परिधान में गरबा और डांडिया की ताल पर देर रात तक थिरक कर सभी का मन मोह लिया. छात्राओं के पारंपरिक लिबास और छात्रों के उत्साहपूर्ण प्रदर्शन ने आयोजन को खास आकर्षण प्रदान किया. मंच की सजावट, झिलमिलाती रोशनी और मधुर संगीत ने माहौल को और भव्य बना दिया।
कुलपति ने विद्यार्थियों की पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन हमारी परंपराओं को जीवित रखने के साथ ही छात्रों में आपसी सहयोग और टीम भावना को भी मजबूत करते हैं।