
बेटियाँ की देश के विकास में भी अहम भूमिका : रविशंकर प्रसाद
पटना(अजित यादव ): पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद पटना के भंवर पोखर के साई सिलाई सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त सैकड़ों युवतियों को प्रमाण पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर श्री प्रसाद ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना स्किल इंडिया और महिला सशक्तिकरण से प्रेरित होकर गरीब उत्थान केंद्र वेलफेयर चैरिटेवल ट्रस्ट द्वारा संचालित साईं सिलाई सेंटर का दौरा किया। यहां आकर सैकड़ों की संख्या में युवतियों को सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण प्राप्त होते देख बहुत सुखद अनुभूति हुई साथ ही सिलाई सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी युवतियों को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो से सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन किया।
श्री प्रसाद ने कहा की यह जानकर बहुत ही प्रसन्नता हुई की सभी युवतियां डिजिटल माध्यम से भी सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं। अपने हुनर के बूते आत्मनिर्भर हो रहे बेटियां भी विकास के मामले में देश में किसी से कम नहीं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” के उद्घोष का ही सार्थक परिणाम है की आज बेटियां फाइटर जेट उड़ा रही है, ओलंपिक खेलों में परचम लहरा रही है, आत्मनिर्भर बन रही है। बेटियां सभी क्षेत्रों में देश का गौरव बढ़ा रही है। इस मौके पर बिहार सरकार के पूर्व उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, भाजपा पटना महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार, पूर्व महापौर संजय कुमार, मंडल अध्यक्ष आदि उपस्तिथ रहे।