दो छात्र नेताओं पर जानलेवा हमला, एक छात्र नेता की हुई मौत!

उत्तरप्रदेश(संजय कुमार तिवारी): बलिया में छात्र नेताओं की आपसी रंजिश में परीक्षा देकर बाहर निकलते दो छात्र नेताओं पर जानलेवा हमला हुआ।जिसमे एक छात्र नेता की क्रिकेट बैट से पिट पिट कर हत्या कर दी गई ।वही दूसरा गभीर हालत में वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया हैं। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हुआ हैं वही पुलिस ने 9 आरोपियों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। हालांकि लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी राज करन नय्यर ने जापलिंनगंज चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर कर दिया हैं। वही समाजवादी पार्टी के ट्वीट के बाद समाजवादी नेता सहित भारी संख्या में छात्र नेताओं ने जिला अस्पताल में मौजूद रहे।मौके पर पहुंचे ने कहा एसओजी सहित कई टीम गठित कर दी गई हैं और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी किया जा रही हैं।

बलिया जिला अस्पताल में हजारों की संख्या में भीड़ और मृतंक छात्र नेता के एम्बुलेंस को भारी संख्या में पुलिस बल की अभिरक्षा में ले जाती हैं। यह तस्वीर छात्र नेता की लोकप्रियता की गवाही कर रही है। छात्र नाराज है ,समाजवादी पार्टी कानून वेवस्था पर सवाल उठा रही है।फिलहाल एसपी की माने तो परिजनों के तहरीर पर 9 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।और लापरवाही बरतने के मामले में चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है।और आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है जल्द इनकी गिरफ्तारी की बात कह रहे है।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999