अवैध बालू लदा दर्जनों ट्रैक्टरों को ग्रामीणों ने रोका सूचना के बाद भी पुलिस नही
तोपचांची(खौफ 24): थाना अंतर्गत अम्बाडीह में बीती रात अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों को ग्रामीणों ने रोककर काफी फजीहत किया । बालू लदे ट्रैक्टरों के रोके जाने के बाद बालू माफियाओं में हड़कंप मची । बताते हैं कि गिरिडीह के बराकर नदी घाट से रात के अंधेरे में बालू माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से खनन कर तोपचाची व हरिहरपुर थाना क्षेत्रों में बालू तस्करी किए जाते हैं.। तोपचाची के अम्बाडीह गाव की रास्ते तोपचांची क्षेत्र में लाया जाता है । बीती रात बालू लदे ट्रेक्टर ने गाव में खडी एक टेम्पू को ध क्का मार दिया जिससे गुसाये ग्रामीणो ने गली के रास्ते को अवरुद्ध कर बन्द कर*अवैध बालू लदा दर्जनों ट्रैक्टरों को ग्रामीणों ने रोका सूचना देने के उपरांत भी पुलिस नही पहुची तोपचांची थाना अंतर्गत अम्बाडीह में बीती रात अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों को ग्रामीणों ने रोककर काफी फजीहत किया ।
बालू लदे ट्रैक्टरों के रोके जाने के बाद बालू माफियाओं में हड़कंप मची । बताते हैं कि गिरिडीह के बराकर नदी घाट से रात के अंधेरे में बालू माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से खनन कर तोपचाची व हरिहरपुर थाना क्षेत्रों में बालू तस्करी किए जाते हैं.। तोपचाची के अम्बाडीह गाव की रास्ते तोपचांची क्षेत्र में लाया जाता है । बीती रात बालू लदे ट्रेक्टर ने गाव में खडी एक टेम्पू को ध क्का मार दिया जिससे गुसाये ग्रामीणो ने गली के रास्ते को अवरुद्ध कर बन्द कर दिया। और तोप चाची थाना पुलिस को सूचना दी गई परन्तु पुलिस नही पहुची ।ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस प्रति बालू ट्रेकटर बंधी बंधाई रकम लेती है ।रात दिन बालू ट्रेक्टर परिचालन से खतरा बना रहता है । ग्रमीण सडक कबाड़ बना दिया है । स्थानीय बिधायक धृतराष्ट्र बना हुवा।
इन्हे शिलान्यास और मीट भात पार्टी से सरोकार रहने मशगूल हैं । दिया। और तोप चाची थाना पुलिस को सूचना दी गई परन्तु पुलिस नही पहुची ।ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस प्रति बालू ट्रेकटर बंधी बंधाई रकम लेती है ।रात दिन बालू ट्रेक्टर परिचालन से खतरा बना रहता है । ग्रमीण सडक कबाड़ बना दिया है ।