माहुरी वैश्य महिला समिति द्वारा दन्त चिकित्सक शिविर
धनबाद(खौफ 24): कतरास माहुरी समाज भवन में माहुरी वैश्य महिला समिति कतरास के द्वारा निःशुल्क दन्त चिकित्सक का आयोजन किया गया जिसमे लगभग 140 लोगो ने कराया निःशुल्क दांतो का जाँच एवं निःशुल्क राय परामर्श लेकर जाँच शिविर का लाभ उठाया।कार्यक्रम का शुभारंभ बोकारो के सुप्रशिद्ध डॉक्टर डेंटल प्रशांत माथुर एवं मुख्य अतिथि के रूप में शामिल श्री बालगोविंद राम गुप्ता, श्री प्रकाश राम गुप्ता, अधिवक्ता शत्रुघ्न राम गुप्ता, अधिवक्ता अवधेश प्रसाद, निवर्तमान पार्षद वार्ड नंबर 3 श्री विनायक गुप्ता, मथुरासिनी ट्रस्ट के पूर्व कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता जी के द्वारा दिप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में माहुरी समाज की महिला के माँ मथुरासिनी वंदना एवं आरती कर शिविर की शुरुआत हुई कार्यक्रम का मंच संचालन माहुरी वैश्य नवयुवक समिति अध्यक्ष प्रिंस गुप्ता सेठ के द्वारा किया गया। डॉक्टर प्रशांत माथुर के द्वारा अपने अभिवादन में कतरास के सभी समिति के पदाधिकारियों की सराहना किया एवं उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से समाज का नाम ऊँचा होता है और उन्होंने इस तरह के शिविर में हमेशा अपनी भूमिका देने की बात कही।
मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल प्रकाश गुप्ता ने काफ़ी गौरव के साथ शिविर में मुख्य भूमिका निभाने वाले लोगो की भूरी भूरी प्रशंशा की।अधिवक्ता अवधेश प्रसाद एवं अधिवक्ता शत्रुघ्न राम गुप्ता जी ने कहा कि हमे गर्व होता है कि हमारा समाज स्वास्थ्य के प्रति लोगो को जागरूक करने का काम कर रही है।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजन कर्ता माहुरी वैश्य महिला समिति के पदाधिकारी में से अध्यक्ष बिनु गुप्ता, सचिव शिखा गुप्ता, कोषाध्यक्ष रुचि गुप्ता, उपाध्यक्ष रुचि गुप्ता, उप सचिव अर्चना गुप्ता।माहुरी वैश्य मंडल कतरास के कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता, सचिव नीरज कुमार, उपाध्यक्ष शालिनी सेठ, संग़ठन मंत्री दिलीप गुप्ता।
माहुरी वैश्य नवयुवक समिति के अध्यक्ष प्रिंस गुप्ता, उपाध्यक्ष रवि चरणपहाड़ी, सचिव एवं उपमुखिया राजेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष मोहित कुमार,माँ मथुरासिनी ट्रस्ट के सचिव संदीप गुप्ता,केंद्रीय नवयुवक समिति उपाध्यक्ष बसंत गुप्ता,मौके पर उमेश चरणपहाड़ी आशीष गुप्ता, बबलू गुप्ता,ममता गुप्ता,संजीता देवी, पूनम गुप्ता, शशि भदानी निम्मी गुप्ता अनिकेत मौजूद थे