एएनएम सेंटर में एएनएम सेंटर में भूसा रखने से स्वास्थ्य महका बेख़बर
बलिया(संजय तिवारी): उत्तर प्रदेश में योगी सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए काफी आरएस कर रही हैं और बेहतर बनाने के लिए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी हॉस्पिटलों पर दौरा कर रहे हैं। कि कैसे बेहतर से बेहतर बनाया जाय । लेकिन बलिया में स्वास्थ्य विभाग सुधरने का नाम नही ले रहा हैं।जी हाँ बलिया के सोहांव ब्लाक के नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोहांव में बना एएनएम सेंटर अपनी बदहाली पर आँशु बहा रहा है। इस एएनएम सेंटर में आवारा पशुओं के लिए भूसा भरा हुआ है। योगी सरकार पैसे जनता को हर सुविधा देने के लिए एएनएम सेंटर बनाया है।
जहाँ सरकार द्वारा दी जा रही तमाम योजना जनता तक पहुँचे लेकिन जब एएनएम सेंटर की स्थिति को देखी गई तो लगा कि सरकार की सरकारी योजनाओं से जनता को लाभ नही मिल रहा होगा। आखिर कैसे एएनएम सेंटर पर एएनएम के द्वारा बच्चों का टीकाकरण किया जाता होगा। ऐसे में सरकार कैसे स्वास्थ्य विभाग को बेहतर कर पायेगा यह एक बड़ा सवाल है। नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत वार्ड ब्वाय का कहना है। कि यह एएनएम सेंटर है एएनएम आती थी इसी में इंजेक्शन लगाती थी लेकिन इसमें गौशाला का भूसा भरा हुआ है। अब सवाल यह है कि क्या जिम्मेदार अधिकारी क्या कर रहे हैं क्या सरकार पैसा खर्च करती है ऐसे ही स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए या भूसा भरने के लिए। यह बलिया स्वास्थ्य विभाग पर सवाल खड़ा होना लाजिमी है।