केन्द्रीयरेलमंत्री को पत्र लिखकर धनबाद रांची पैसेंजर ट्रेनों को चालू करने की मांग की ढुल्लू महतो

बाघमारा(खौफ 24): विधायक ढुल्लू महतो केन्द्रीयरेलमंत्री को पत्र लिखकर धनबाद चंद्रपुरा धनबाद मुरी धनबाद रांची पैसेंजर ट्रेनों को चालू करने की मांग की।

बीते 9 नवंबर को बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने सांसद श्री चंद्रप्रकाश चौधरी के साथ कतरास स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव को हरी झंडी दिखाई।और आज माननीय विधायक श्री ढुल्लू महतो ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर धनबाद चंद्रपुरा, धनबाद मुरी धनबाद रांची पैसेंजर ट्रेनों के पुनःपरिचालन की मांग की

लिखे गए पत्र के माध्यम से #विधायक जी ने कहा कि एक #साजिश के तहत 15 जून 2017 को धनबाद_चंद्रपुरा रेलखंड को अग्नि प्रभावित क्षेत्र #घोषित कर संचालित सभी 26 जोड़ी #ट्रेनों के साथ इस #रेलखंड को बंद कर दिया गया जिसको लेकर इस क्षेत्र के जनमानस को लेकर हमने लगातार आंदोलन चलाया

Advertisements
SHYAM JWELLERS

जिसके फलस्वरूप 15फरवरी 2019 को पुनः इस परिचालन शुरू हुआ और पूर्व में परिचालित ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया लेकिन इस रेलखंड का लाइफ लाईन कहे जाने वाले सबसे पुरानी ट्रेन 53325 धनबाद रांची सवारी गाड़ी,53339 धनबाद चंद्रपुरा सवारी गाड़ी,53342 धनबाद मुरी सवारी गाड़ी का का परिचालन प्रारंभ नहीं किया गया जिससे लाखों की आबादी

धनबाद बोकारो रांची पहुंचने की सुगमता से वंचित हो रही है साथ ही इन शहरों एवं जिला मुख्यालयों में रोजगार एवं दैनिक मजदूरी करने वाले लोग रोजगार के अभाव में गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं हजारों छात्र छात्राएं आवागमन के की सुविधा छीन जाने से अपनी पढ़ाई आधे में छोड़ने को को मजबूर हो गए इसलिए इन ट्रेनों को पुनः परिचालन का आदेश जारी करें।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999