
सब इंस्पेक्टर राजेंद्र उरांव को घूस लेते रंगे हाथ पकडा
धनबाद(खौफ 24): सरायढेला के सब इंस्पेक्टर राजेंद्र उरांव को एसीबी ने सोमवार 21 नवंबर को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. एसीबी के डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने बताया कि पिछड़ी कल्याणपुर निवासीआवेदक प्रदीप पांडेय ने किसी 14 नवंबर को कांड संख्या 170/ 17 के तहत थाना से जमानत के लिए आवेदन दिया था.
इस मामले में सरायढेला के सब इंस्पेक्टर ने डायरी लिखने के लिए 6000 रुपये की मांग की. आवेदक ने इसकी शिकायत एसीबी से की. इसके बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और सब इंस्पेक्टर को सरायढेला के बॉम्बे स्वीट्स के पास छह हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. एसीबी की टीम सब इंस्पेक्टर को साथ ले गई. उसे जेल भेजने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।