सत्तर सालो तक देशवासियो को छला है ढुलू महतो

धनबाद(खौफ 24): लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित करते हुए बाघमारा के विधायक विधायक ढुलू महतो ने कहा कि कांग्रेस ने सत्तर सालों तक विकास के नाम पर झुठे वादे करके तमाम देशवासियों को छलने का काम किया है जबसे देश में भारतीय जनता पार्टी और माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा सरकार बनी है तबसे पुरे देश में विकास की गंगा बह रही है आज महिलाओं के लिए देश में कई योजनाएं जैसे शौचालय निर्माण योजना स्वच्छ भारत योजना उज्ज्वला योजना विधवा पेंशन योजना के साथ साथ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई लघु उद्योग योजनाओं की शुरुआत नरेन्द्र मोदी जी के सरकार के द्वारा की गई

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में कई पड़ोसी देश भारत को आंख दिखाने का काम करता था मगर आज जबसे देश में नरेन्द्र मोदी की मजबुत सरकार बनी है तबसे भारत की ओर किसी को आंख उठाकर देखने की हिम्मत नहीं है आज दुनिया के तमाम देश भारत के साथ खड़ा होना चाहता है यह सब कार्य माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व और मजबूत सरकार बनने के कारण ही संभव हुआ है देश जिस तेजी से माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी नेतृत्व में विकास की गाथा के साथ आगे बढ़ रहा है आने वाले कुछ सालों में भारत को विश्व गुरु बनने से कोई शक्ति रोक नहीं सकता

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL
()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999