हत्या के दोषियों को धड़ पकड़ करने और छानबीन करने पहुंचे पुलिस टीम पर भी हुआ पथराव

फुलवारी शरीफ, अजीत। गुरुवार को पटना के फुलवारी शरीफ के एक गांव में दो महादलित समुदाय की छोटी-छोटी बच्चियों के साथ दुष्कर्म एम एवं हत्या मामले में संदिग्ध लोगों के घर पर महादलित समाज की महिलाएं बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर तोड़फोड़ करने पर उतारू हो गई.इतना ही नहीं दो घरों में जमकर पथराव किया गया.महादलित समुदाय की महिलाओं के उग रूप को देखकर कई घरों के लोग अपने घर छोड़कर भाग गए.घरों से निकल कर भाग रहे लोगों और महादलित समुदाय के महिलाओं के बीच बाधार के खेतों में जमकर तकरार हुआ.इस दौरान ही वहां पहुंची पुलिस टीम पर भी लोग टूट पड़े.

दरअसल,सामूहिक दुष्कर्म व हत्या की घटना में दो संदिग्ध लोगों को पकड़ कर पुलिस थाना ले गई थी.इसके बाद महादलित समुदाय के लोगो में पकड़े गए परिवार के प्रति आक्रोश भड़का हुआ था. देखते ही देखते समुदाय की सैकड़ो की संख्या में महिलाएं व पुरुष इस घटना में शामिल संदिग्ध लोगों के घरों पर टूट पड़े.इस दौरान स्थानीय थाना पुलिस एडिशनल एसपी ने नेतृत्व में वहां छानबीन करने एवं अपराधियों को पकड़ने पहुंची थी.बगैर सोचे समझे पुलिस टीम पर महादलित समुदाय के महिलाओं ने पथराव कर दिया. इतना ही नहीं महादलित समुदाय के महिलाओं को लगा कि पुलिस टीम उनके यहां शराब की छापेमारी करने पहुंच गई है.

Advertisements
SHYAM JWELLERS

कुछ ग्रामीणों ने बताया कि दुष्कर्म वह हत्या में शामिल एक संदिग्ध शख्स को खेत में भागते हुए देखा गया था जिसके बाद दो गुटों में पथराव झड़प हो गया.इस मामले में कई ग्रामीणों ने बताया की जिन दो लोगो को पुलिस पकड़ कर ले गई है वे लोग नाती पोते वाले हैं और उनका गलत मिजाज नही रहा है. ऐसी घिनौनी हरकत वे लोग नहीं कर सकते हैं.पुलिस केवल इस शक पर उन लोगो को पकड़ कर ले गई है कि उनके घर के पास जाकर पुलिस का कुत्ता रुका था.

गांव वालों का कहना कि कुत्ता कई जगह रुका है और कई कारणों से कुत्ता रुक सकता है.ऐसा नहीं है कि जिसके घर के सामने कुत्ता रुक गया वही लोग घटना में शामिल है.पुलिस को पूरा सबूत इकट्ठा करके ही किसी की गिरफ्तारी करनी चाहिए. दिनभर फुलवारी शरीफ थाना के बाहर और अंदर पकड़े गए लोगों के परिजन और रिश्तेदारों का आना-जाना लगा रहा .कोई यह मानने को तैयार नहीं था कि छोटी लड़कियों के साथ यह लोग ऐसा काम में शामिल हो सकते हैं.

()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999