डीएम डॉ सिंह ने सभी पदाधिकारियों को जाति आधारित गणना कार्य में तत्पर रहने का निर्देश दिया है

पटना(खौफ 24): जिलाधिकारी पटना डॉ चन्द्रशेखर सिंह द्वारा दिनांक 09.01.2023 को जाति आधारित गणना, 2022 के प्रथम चरण में प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि जाति आधारित गणना का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। निर्वाचन मोड में इसका संचालन किया जा रहा है। शुद्धता पर फोकस किया जा रहा है। गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय सीमा के अंदर इसे पूरा कर लिया जाएगा।जिलाधिकारी द्वारा सभी चार्ज पदाधिकारियों,अनुमंडल पदाधिकारियों, नोडल पदाधिकारियों एवं वरीय नोडल पदाधिकारियों से एक-एक कर प्रगति के बारे में पूछा गया।जिला सांख्यिकी अधिकारी द्वारा बताया गया कि आज सभी प्रगणकों से संक्षिप्त मकान सूची (एएचएल) प्राप्त कर चार्ज स्तर पर उसकी जांच की गई। गणना की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए प्रगणको एवं पर्यवेक्षकों को आज रिफ्रेशर ट्रेनिंग दिया गया‌।


डीएम डॉ सिंह ने निर्देश दिया कि गणना के लिए बेस्ट रिसोर्सेज को लगाया जाए। सभी स्तरों- चार्ज, अनुमंडल एवं जिला स्तर- पर डेडिकेटेड नियंत्रण कक्ष सक्रिय रखा जाए। नियंत्रण कक्ष गणना में आ रही समस्याओं का समाधान करे रिपोर्टिंग के लिए डेडिकेटेड सेल क्रियाशील रहे। ज़िलाधिकारी ने कहा कि वरीय अधिकारी क्षेत्रों का नियमित भ्रमण करें। उन्होंने आज स्वयं बिहार जाति आधारित गणना 2022 के कार्य का फुलवारीशरीफ प्रखंड के गोनपुरा, नौबतपुर प्रखंड के गोपालपुर एवं दानापुर प्रखंड के लखनी बीघा गाँव में निरीक्षण किया है एवं वे लगातार क्षेत्र में निरीक्षण करते रहेंगे।डीएम डॉ सिंह ने अनुपस्थित गणना कर्मियों का वेतन अवरुद्ध करने के साथ उनसे स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया।डीएम डॉ सिंह ने निर्देश दिया कि गणना से कोई भी घर छूटना नहीं चाहिए।डीएम डॉ सिंह द्वारा बैठक में निम्न निर्देश भी दिया गया सभी पर्यवेक्षक अपनी पूरी प्रगणक टीम के साथ अनिवार्य रूप से प्रत्येक दिन अपने आवंटित गणना क्षेत्र में उपस्थित रहेंगे।डीएम डॉ सिंह ने सभी चार्ज पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पदाधिकारियों को गणना कार्य में कर्तव्य से अनुपस्थित कर्मियों के बारे में प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। उनके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक एवं दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। डीएम डॉ सिंह ने कहा कि सर्वोच्च प्राथमिकता वाले इतने महत्वपूर्ण कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी पर्यवेक्षक एवं प्रगणक को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। अतः पर्यवेक्षक का का दायित्व है कि गणना/उप गणना ब्लॉक का अच्छी तरह गाइडलाइन के अनुसार त्रुटिरहित सीमांकन एवं गणना का कार्य करेंगे।सभी प्रगणक अपने आवंटित क्षेत्र का नजरी नक्शा तैयार करने के क्रम में यह सुनिश्चित हो लेंगे कोई मकान नहीं छूटा है एवं न ही अगल-बगल के गणना ब्लॉक से ओवरलैपिंग हुई है।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

इसमें पर्यवेक्षक विशेष ध्यान देंगे।भवन संख्या एवं परिवार क्रमांक का कॉलम सावधानीपूर्वक त्रुटिरहित भरा जाना चाहिए।पर्यवेक्षक एवं प्रगणक नजरी नक्शा दो प्रति में तैयार करेंगे प्रत्येक पर्यवेक्षक उपलब्ध कराए गए प्रपत्र में प्रतिदिन दैनिक प्रतिवेदन हस्ताक्षर कर कार्यालय/ व्हाट्सएप ग्रुप में अनिवार्य रूप से चार्ज पदाधिकारी को 5:00 बजे अपराह्न तक भेजना सुनिश्चित करेंगे। चार्ज पदाधिकारी अपने क्षेत्रांतर्गत सभी गणना खंडों का समेकित प्रतिवेदन जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, पटना को प्रत्येक दिन ससमय भेजेंगे। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सभी चार्ज का समेकित प्रतिवेदन उपस्थापित करेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रतिदिन सायं समीक्षा की जाती है।प्रखंडों के सभी वरीय प्रभारी पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पदाधिकारी क्षेत्रों का नियमित भ्रमण करेंगे एवं गणना कार्य का अनुश्रवण करेंगे। वे सभी गणना कर्मियों की ससमय उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। डीएम डॉ सिंह ने सभी संबंधित जिला-स्तरीय पदाधिकारियों जैसे जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस एवं अन्य को गणना कार्य में प्रतिनियुक्त अपने कर्मियों की उपस्थिति मॉनिटर करने का निर्देश दिया है।डीएम डॉ सिंह ने कहा कि जाति आधारित गणना एक वृहद कार्यक्रम है। अभी तक की उपलब्धि अपेक्षा से अधिक है। प्रथम दिन सभी 45 चार्ज में विधिवत कार्य प्रारंभ हो गया एवं अभी तक लगभग 95,127 परिवारों की गणना की गयी। आज रिफ्रेशर कोर्स, एएचएल की जांच पर विशेष ध्यान दिया गया ताकि आगे शुद्धता के साथ गणना की जा सके। उन्होंने कहा कि हमलोग सफलतापूर्वक गणना कार्य संपन्न करेंगे।डीएम डॉ सिंह ने सभी पदाधिकारियों को जाति आधारित गणना कार्य में तत्पर रहने का निर्देश दिया है।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999