ठंढ़ के मौसम को लेकर राजधानी में चोरो का आतंक
पटनासिटी(खौफ 24): आलम गंज थाना क्षेत्र के आलमगंज चौकी के पास का है। जहां रात के संन्नाटे में चोरों ने घर के गेट का ताला तोड़ कर कमरे में दाखिल हुए और आलमीरा से गहना और कीमती सामान समेत लाखो की चोरी कर फरार हो गए। बही इस घटना से पूरे इलाके में संनसनी फैल गई। इलाके के लोग चोरी की घटना को रात्री पुलिस गस्ती की लापरवाही बता रहे है। वही चोरी की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम ने पूरे मामले की छान बीन की ।,साथ ही आस पास लगे सीसी टीवी फुटेज से चोरो की पहचान कर आगे की करवाई में जुट गई है। बताया जाता है गृह स्वामी समेत परिवार के सदस्य अपने परिवार के मरीज को इलाज कराने के लिए दिल्ली गए हुए थे । जिसकी भनक चोरों को लगी और चोरों ने घटना का अंजाम दिया।