वकील के बेटा पर दर्जनों युवकों ने चाकू से किया हमला
धनबाद(खौफ 24): वकील एचएन सिंह के पुत्र पर ऑटो से आए दर्जनों युवकों ने किया चाकू से हमला ,दो पकड़ाए पाथरडीह थाना क्षेत्र का मामला बताते चले की पाथरडीह थाना क्षेत्र के चास नाला साउथ कालोनी निवासी व वकील एचएनसिंह के पुत्र विधाता राज सिंह पर चाकू से हमला और मारपीट का मामला सामने आया हैं । विधाता राज सिंह को कांग्रेसी नेता के पुत्र द्वारा घर से बुलाकर बाहर ले जाकर दर्जनों युवकों के साथ मिलकर चाकू से हमला किया गया ।
हो हल्ला सुनकर कालोनी के लोग बड़ी संख्या में जुट गए और बचाव किया ।दर्जनों युवक ऑटो और बाइक से आए थे हमला के बाद ऑटो से भागने में सफल रहे वही दो युवक को पुलिस ने पकड़ लिया हैं और उनसे पूछताछ चल रही है।हमला के पीछे कारण और मुख्य साजिशकर्ता की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई हैं ।घटना की खबर पाकर वकील एचएनसिंह के समर्थक थाना पहुंचे और मामले की जानकारी ली हमला में शामिल युवकों के खिलाफ पाथरडीह पुलिस को लिखित शिकायत दी गई हैं ।