ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी ने किया जन्मदिन विश, बेटा सनी देओल ने भी कहा- हैप्पी बर्थडे पापा
हैदराबाद(खौफ 24): हिंदी सिनेमा के ‘हीमैन’ धर्मेंद्र को उनके 87वें जन्मदिन पर बेटों और बेटियों ने खूब बधाई दी है. इस खास अवसर पर उनकी पत्नी हेमा मालिनी ने खास पोस्ट किया है.हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र 8 दिसंबर को अपना 87वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर फैंस और सेलेब्स उन्हें लंबी उम्र की दुआओं के साथ जन्मदिन पर शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस शुभ अवसर पर धर्मेंद्र को देओल परिवार से भी खूब प्यार मिल रहा है.
बेटे बॉबी और सनी के विश करने के बाद अब हिंदी सिनेमा की ‘ड्रीम गर्ल’ और पत्नी हेमा मालिनी ने पति धर्मेंद्र के बर्थडे पर ढेर सारा प्यार लुटाया है. साथ ही धर्मेंद्र की बेटियों ने भी उन्हें जन्मदिन विश किया है.ड्रीम गर्ल’ का ड्रीमी बर्थडे पोस्ट हेमा ने ट्विटर पर पति धर्मेंद को बधाई देते हुए लिखा है, ‘आज जन्मदिन पर प्रिय धरम जी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रही हूं, उनके हमेशा खुशियों और आनंद से भरे लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करती हूं! मेरी प्रार्थनाएं आज और हमारे जीवन के हर दिन उनके साथ रहेंगी, मेरे जीवन के प्यार को जन्मदिन की शुभकामनाएं’.