
दिनदहाड़े दवा व्यवसाई की गोली मारकर हत्या!
पटना, आनंद मोहन। राजधानी में दिनदहाड़े बेखोफ अपराधियों ने पटना पुलिस के खुली चुनौती दी है , जहां पर सरेआम मनेर थाना अंतर्गत के सराय पंचमुहानी के पास दवा दुकान खोल रहे व्यवसाई गोरख कुमार को ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोलीबारी से पूरा इलाका थर्रा उठा। घटनास्थल पर दहशत का माहौल व्याप्त है। मृतक की पहचान नेउरा थाना अंतर्गत के जमुनीपुर निवासी गोरख कुमार के रूप में हुई है। प्रतिदिन की भांति आज भी अपने सराय पंचमुहानी के पास दुकान खोल रहे थे कि इसी दौरान अज्ञात हथियारबंद मोटरसाइकिल अपराधियों ने गोली मार दी। अपराधी वारदात को अंजाम देकर हथियार से फायरिंग करते हुए भागने में सफल रहा।
घटनास्थल पर दो खोखा पुलिस को बरामद हुई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक गोरख कुमार अपने परिवार का पालन पोषण करता था वह जमीन के भी कारोबारी है। घटना की सूचना मिलते ही मनेर प्रभारी थानाध्यक्ष मुमताज अंसारी सहित आसपास के कई थानेदार अपने पूरे दल बल के साथ मौके वारदात पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
मनेर प्रभारी थाना अध्यक्ष मुमताज अंसारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया की दवा व्यवसाय की गोली मारकर हत्या की गई है , शव को अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटनास्थल से दो खोखा बरामद हुई है। प्रथम दृष्टि मामला जमीन से संबंधित लग रहा है पूरे मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है, ताकि अपराधी की पहचान हो सके। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
()