
शराब के नशे में धुत था चालक, दुर्घटना के बाद शराब को ईंट के ढेर में छुपाया
जमुई, मो.अंजुम आलम। जमुई में शनिवार की शाम चालक के द्वारा जिला प्रशासन की गाड़ी से अवैध चुलाई शराब ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले का उजागर उस वक्त हुआ जब जिला प्रशासन की गाड़ी अनियंत्रित होकर सिरचंद नवादा मोहल्ला स्थित मंदिर के बगल में रखे ईंट के ढेर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उसके बाद शराब के नशे में धुत चालक आनन-फानन में वाहन से प्लास्टिक में रखे अवैध शराब को एक गमछा में लपेटकर ईंट के ढेर के नीचे छुपा दिया। फिर जिला प्रशासन का बोर्ड लगा स्कार्पियो गाड़ी धीरे-धीरे लेकर चालक चलता बना। इस सारी घटना का गवाह स्थानीय ग्रामीण बन गए।
उन्होंने जिला प्रशासन के चालक की पूरी पोल खोल दी। दरअसल ग्रामीणों के मुताबिक जिला प्रशासन का बोर्ड लगा स्कॉर्पियो वाहन हांसडीह की ओर से तेज रफ्तार में जमुई की ओर जा रही थी। अचानक सिरचंद नवादा मंदिर के पास अनियंत्रित होकर ईंट के ढेर में जोरदार ठोकर मार दी। जिससे स्कॉर्पियो वाहन का एक भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना के बाद स्कॉर्पियो पर सवार दो अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गया, जबकि चालक वाहन में रखे शराब को गमछा में बांधकर ईंट के देर में छुपा दिया।
उसके बाद क्षतिग्रस्त वाहन को लेकर धीरे-धीरे जमुई की ओर चला गया। हालांकि इस दुर्घटना में वाहन चालक और उसे पर सवार दो अन्य लोग बाल- बाल बच गए। बताया जाता है कि प्रत्येक दिन जिला प्रशासन का बोर्ड लगा स्कॉर्पियो वाहन दौलतपुर की ओर देखा जाता है। अधिकांश दिन चालक शराब पीने के लिए अपने साथियों के साथ वाहन से ही दौलतपुर की ओर जाता है। आपको बता दें की शराबबंदी कानून का सख्ती के साथ पालन करवाने वाली जिला प्रशासन के आड़ में उनके ही निजी चालक इस कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
()