
आइटीबीपी जवान के पत्नी को ट्यूशन टीचर ने मारी गोली!
बलिया, संजय कुमार तिवारी। यूपी पड़ोसी के मकान में किराए पर रहने वाले घनश्याम नाम के एक वयक्ति द्वारा पड़ोस के ही एक विवाहिता महिला को गोली मारने का मामला सामने आया है मामला शहर कोतवली थाना क्षेत्र के मिश्र नेवरी ईंट भट्ठे के पास का है। आनन-फानन में महिला को जिला अस्पताल लाया गया जिसका इलाज चल रहा है। महिला की माने तो घनश्याम हमारे पड़ोस में किराए के मकान में रहता है मैं सुबह कूड़ा फेकने के लिए घर से निकली तभी घनश्यान ने गोली मारी है जो कंधे पर लगा है। गोली क्यों मारी इसका कारण नही पता न कोई रंजिश और विवाद बताई।
बताई मेरे हसबेंड आईटीबीपी फोर्स में जनपद से बाहर है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वही सूत्रों की माने तो गोली मारने वाला व्यक्ति महिला के बच्चों को ट्यूशन पढ़ता था। बरहाल चिकित्सकों ने महिला के बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया है।वही सीओ सिटी ने बताया की सतनी सराय के जमुआ में एक महिला की गोली मारने का मामला आया है पुलिस का कहना है की प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है । अभियुक्त को हिरासत में लिया गया है और उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद किया गया है मामले में विधिक कार्यवाइ की जा रही है ।
()