
नशे में धुत स्विफ्ट कार पर सवार युवकों ने पीछे से पुलिस गश्ती वाहन को मारी ठोकर
अररिया, रंजीत ठाकुर। जिले के सिमराहा फोरलेन स्थित टावर चौक के समीप 5 युवक सवार स्विफ्ट वाहन ने पीछे से सिमराहा पुलिस गश्ती वाहन को जोरदार ठोकर मार दिया। पुलिस वाहन पहले पेड़ से टकराई फिर रोड पर ही पलट गई। वहीं घटना के बाद स्विफ्ट पर सवार तीन युवक फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दो युवक को पकड़ लिया गया।
स्विफ्ट पर सवार सभी युवक नशे में था,जा रहे थे बाराती। घटना के बाद पुलिस की बढ़ी हलचल, सभी घायल पुलिसकर्मी को फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया भर्ती। एसडीपीओ खुशरू सिराज ने कहा कि एक दरोगा सहित अन्य पुलिस कर्मी घायल है। सभी का इलाज किया जा रहा है। ठोकर मारने वाली स्विफ्ट पर सवार पकड़े गए युवकों की जांच किया जा रहा है कहीं नशे में तो नहीं था जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।
()