
प्रदर्शनकारियों ने घंटो सड़क जाम व आगजनी कर पुलिस की गाड़ी को रोककर वरीय अधिकारी के पहुंचने की मांग पर डटे रहे
अररिया, रंजीत ठाकुर : फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत भंगही पंचायत के भोड़हर गांव वार्ड-पांच में सोमवार की देर रात्रि मकई चोरी कर मोटरसाइकिल से ले जाते दो चोर को गृह स्वामी रौशन कुमार साह ने रंगे हाथ पकड़ लिया। हो हल्ला होने पर आसपास के ग्रामीण जुट गए और चोर से पूछताछ करने लगे पूछताछ के क्रम में पकड़े गए चोरों ने चोरी की मामले को कबूल करते हुए अपना नाम रोहन कुमार यादव पिता सकलदीप यादव ग्राम भोड़हर,वार्ड तेरह,एवं राहुल कुमार यादव पिता संजय यादव ग्राम भोड़हर, वार्ड ग्यारह , पंचायत नवाबगंज, थाना फुलकाहा बताया है।
गृह स्वामी से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए दोनों चोर को छुड़ाने आए रूपेश कुमार यादव पिता कैलाश यादव एवं सौरव कुमार उर्फ बेचन यादव पिता कैलाश यादव, वार्ड ग्यारह ने गृह स्वामी को धमकी भरे लहजे में चोर को छोड़ने के लिए कहा, देख लेने की बात सुनते ही ग्रामीणों ने खदेड़ कर रूपेश कुमार यादव पिता कैलाश यादव को पकड़ लिया, वहीं सौरभ कुमार भागने में सफल रहा। मामले की जानकारी फुलकाहा थाना पुलिस को ग्रामीणों के द्वारा दिया गया तब तक चोरी के मामले में आक्रोशित ग्रामीणों ने भंगही भोड़हर सड़क पर आगजनी कर जाम कर दिया। मौके पर फुलकाहा थाना पुलिस पहुंच कर ग्रामीणों के द्वारा पकड़े गये तीनों चोर व चोरी में प्रयुक्त हीरो कंम्पनी के मोटरसाइकिल बी आर 38 जेड 5742 को कब्जे में ले लिया।
वहीं गृह स्वामी और ग्रामीणों ने चोरी के मामले में वरीय अधिकारी के आने की बात पर घंटों भोड़हर भंगही मार्ग को जामकर प्रदर्शन किया। वहीं जनप्रतिनिधियों के द्वारा वरीय पुलिस अधिकारी मुख्यालय डीएसपी को मोबाइल से घटना की जानकारी दिया गया। अधिकारी ने जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा चोर पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। संलिप्त सभी आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। अधिकारी के आश्वासन के बाद सड़क पर से दो घंटे बाद जाम को हटाया गया उसके बाद पुलिस बल के साथ पहुंचे फुलकाहा थानाध्यक्ष दीपक कुमार व ने तीनों गिरफ्तार आरोपी एवं मोटरसाइकिल को थाना ले गये ।
जाम लगभग सुबह छः बजे किया गया और पदाधिकारी के आश्वासन के बाद लगभग 08:30 बजे हटाया गया। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना भंगही पंचायत के वर्तमान सरपंच श्यामानंद साह के छोटे भाई स्वर्गीय कन्हैया साह के दरवाजे पर खेत से बोरे में लाकर रखें मकई में से दो बोरी चोरी कर ले जा रहे थे जिसे कन्हैया साह के दामाद रौशन कुमार साह ने चोरी कर ले जाते चोर को धरदबोचा पहुंचा। मामले को लेकर रौशन ने बताया कि पूर्व में भी दरवाजे पर रखे ट्रैक्टर से बैटरी, तिरपाल,आदि सामग्री का चोरी हुआ था।इस बाबत सरपंच श्यामानंद साह ने बताया कि इससे पहले भी चोरो ने आसपास में आतंक मचा रखा है।
एक ट्रैक्टर एवं जोत करने वाला कल्टी कई किसान के कई बोरी मकई आदि चीजों का चोरी हो चुका है। जिस पर प्रशासनिक ना तो कोई कार्रवाई हुई और ना ही चोरी किए गए समान बरामद किए गए। इससे आक्रोशित लोगों ने आज सड़क जामकर प्रशासन से चोर की आतंक से बचाने एवं चोर पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। आपके चैनल के माध्यम से कहना चाहते हैं कि पदाधिकारी इस पर जल्द से जल्द संज्ञान लेते हुए सभी चोर को गिरफ्तार कर आम जनमानस को न्याय दिलाने में मदद करें। वहीं मामले की जानकारी देते हुए फुलकाहा थाना पुलिस ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर कांड दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।