
प्रधान व सचिव की मनमानी से सामुदायिक शौचालय की स्थिति हुई बद से बत्तर
यूपी(संजय कुमार तिवारी): बलिया से हैं जहां बलिया के पंदह ब्लॉक के टड़वा गांव में स्वस्छ भारत मिशन के तहत गांवो में सामुदायिक शौचालय का दो साल पहले ही निर्माण करा दिया गया था। लेकिन सामुदायिक शौचालय की स्थिति बद से बत्तर बनी हुई हैं।इस शौचालय की टोटी पूरी तरह से छतिग्रस्त हैं। दो साल से ग्राम प्रधान अपने क़ब्जे लिए हुए हैं। दो सालों से प्रधान अपनी मनमानी कर रहे हैं। ग्राम सचिव व प्रधान की मनमानी के आगे जनता की एक नही सुनी जा रही है।
इस सामुदायिक शौचालय पानी की कोई व्यवस्था नही हैं मजबूरी में लोगों को बाहर जाना पड़ता हैं।सडको के किनारे मजबूरी में शौच कर रहे हैं। एक तरफ सरकार शहर से लेकर गांवो को स्वच्छ रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं लेकिन प्रधान व सचिव की मनमानी के आगे सरकार की एक नही सुनी जा रही हैं।जिससे स्वस्छ भारत मिशन की सरेआम धड़ज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं।ऐसे में सवाल उठता हैं कि आखिर ऐसे ग्राम प्रधान व सचिव के खिलाफ कार्यवाही क्यो नही हो रही हैं।