
बेटी के सामने ही दामाद को मारी गोली आखिर क्यों?
बिहार के दरभंगा में अंतरजातीय प्रेम के कारण नाराज ससुर ने बेटी के सामने ही दामाद को मारी गोली, मर दिया जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
आप को बता दे कि दरभंगा स्थित एक सरकारी अस्पताल में 25 वर्षीय नर्सिंग छात्र की कथित तौर पर उसके ससुर ने गोली मारकर हत्या कर दी. दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बीएससी (नर्सिंग) द्वितीय वर्ष के छात्र राहुल कुमार मंडल को उसकी नवविवाहित पत्नी तन्नू प्रिया झा, जो नर्सिंग की प्रथम वर्ष की छात्रा थी, और उसके सामने ही करीब से गोली मार दी गई.
क्या अंतरजातीय विवाह के चलते, तनु प्रिया के पिता प्रेमशंकर झा ने कथित तौर पर उनके पति की हत्या कर दी. ‘उसके पास बंदूक थी और वह मेरे पिता प्रेमशंकर झा थे. उन्होंने मेरी आंखों के सामने मेरे पति के सीने में गोली मार दी. मेरे पति मेरी गोद में गिर पड़े तनु प्रिया के ये शब्द आज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।तनु प्रिया अपने आंसू को रोक नहीं पा रही है।जो शब्द बता रही है आज वोही बाते सोशल मीडिया पर चर्चा के विषय बनता जा रहा है।