छठ पूजा के दौरान राजधानी पटना में बड़ा हादसा गंगा स्नान करते तीन महिला डूबी
पटनासिटी(खौफ 24): राजधानी पटना में छठ पूजा के दौरान एक बड़ा हादसा सामने आया है।गंगा में स्नान करने के क्रम में तीन महिलाएं गंगा में डूब गई है।मामला खुशरूपुर थाना क्षेत्र के खिरोधरपुर गंगा घाट के पास की है जहां आज छठ पूजा का खरना है और तीनों महिलाएं गंगा स्नान के लिए पहुची थी लेकिन तीनो महिला गंगा में डूब गई जिनमे एक महिला को बचा लिया गया है बही बाकी दो महिला अभी भी लापता बताए जा रहे है।हलाकि यह तीनों महिलाएं फतुहा के मोमिन्दपुर की रहनेबाली बताई जा रही है।दोनो डूबी हुई महिलाओं को खोजने के लिए स्थानीय लोगो ने मोमिन्दपुर में नेशनल हाइवे पर आगजनी कर जाम कर दिया है और NDRF को बुलाने की मांग कर रहे है।फिलहाल पुलिस स्थिति को संभालने में लगी हुई है।