चहेतो के घरों में लगा आरओ प्लांट चेयरमैन की दिखी दबंगई
बलिया(संजय कुमार तिवारी): यूपी के बलिया से हैं जहाँ बलिया के मनियर नगर पंचायत में चेयरमैन की दबंगई देखने को मिली। जहाँ चेयरमैन भीम गुप्ता ने सार्वजनिक स्थानों पर लगाये जाने वाले आरओ प्लांट अब चेयरमैन के चहेतो के घरों में लगाये गए हैं। नगर वासियो ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की है कि सार्वजनिक स्थानों पर लागए जाने वाले आरओ प्लांट चहेतो के घरों में चेयरमैन लगाए है। वही नगर वासियो का कहना हैं कि हमलोग दूर दराज से पानी लाने के लिए जाते है।
यही पर मौजूद आरओ प्लांट एक व्यक्ति के घर मे लगा हैं जिससे ताला बंद कर दिया जाता है।रमेश कुमार ने इससे पहले एक आरओ प्लांट की तस्वीर को फेसबुक पर वायरल किया था जो ताला बंद की तस्वीरें थी।जरा गौर से देखिए इस तस्वीर को जहाँ चेयरमैन भीम गुप्ता ने कभी यह हाल चला करता था और आज यह मैरेज हाल बन गया हैं जहाँ आरओ प्लांट को सार्वजनिक स्थानों की जगह मैरेज हाल में लगा दिया गया है। जिससे लोगो तक स्वस्छ पानी मिलना दूभर हो गया हैं। आइये सुनाते हैं शिकायत कर्ता की जुबानी
बाइट – रमेश कुमार फेशबुक पर वायरल करने वाला।बाइट- रविन्द्र हठ्ठी शिकायत कर्ता।