करोड़ों की लागत से बने नल-जल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया
अररिया(रंजीत ठाकुर): फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत पिपरा पंचायत के वार्ड संख्या 10 में करोड़ों की लागत से बने नल-जल की टंकी शोभा का वस्तु बनकर रह गया है। बताते चलें कि बिहार सरकार का महत्वाकांक्षी योजना नल का जल ग्रामीण क्षेत्रों में केवल शोभा का वस्तु बनकर रह गया है ऐसा देखने को अररिया जिला के लगभग प्रत्येक पंचायत में मिलता है। समाचार संकलन के दौरान उपस्थित लोगों से पूछा गया तो बताया कि लगभग 2 वर्ष पूर्व टंकी का निर्माण किया गया है, परंतु निर्माण के बाद से ही लोगों के घरों तक नल का जल नहीं पहुंच पाया है।
विभागीय पदाधिकारी एवं संवेदक की लापरवाही के कारण जनता की टैक्स से बने नल जल योजना सरकारी उदासीनता के कारण फेल नजर आ रहा है। मौके पर उपस्थित लक्ष्मी मंडल, दुखी मंडल, रामखेलावन मंडल, राजकुमार मंडल, प्रेम मंडल, किशन मंडल, नारायण मंडल, विशाल मंडल, रंजीत मंडल, आदि ग्रामीणों ने बताया कि इस वार्ड के लोग शुद्ध पानी के लिए तरस रहे हैं परंतु विफल सरकारी पदाधिकारी के कारण हम लोगों को नल का जल नहीं मिल रहा है। हम लोग मीडिया के माध्यम से सरकार से कहना चाहते हैं कि इस क्षेत्र में उच्च स्तरीय जांच करा कर देखें विकास का सारा पोल खोल जाएगा।