मांगसीर नवमी महोत्सव धूमधाम से मनाई गयी, 151 महिलाओं ने किया दादीजी की मंगल पाठ
धनबाद(खौफ 24): कतरास श्री श्री राणी सती दादी मंदिर में गुरुवार को एक दिवसीय श्री मांगसीर नवमी महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. प्रातः काल में दादी जी को गुलाब जल युक्त गंगा जल से स्नान व श्रृंगार के बाद मंगला आरती, पंचधारी लड्डू भोग के बाद शिव परिवार का रुद्राभिषेक एवं हनुमान पूजन के बाद मंगल पाठ का आयोजन किया गया. मंगल पाठ में पारंपरिक वेशभूषा में 151महिलाओं ने एक साथ बैठकर सामूहिक रूप से मंगल पाठ किया.
संगीतमय मंगल पाठ पंकज शर्मा व बासु शर्मा एंड पार्टी के द्वारा संपन्न किया गया. दोपहर में दादीजी को खीर -पुड़ा भोग व छप्पन भोग लगाया गया. शाम को संध्या आरती व ज्योत पूजन के बाद भजन कीर्तन का आयोजन किया गया.मौके पर समिति के अध्यक्ष श्रवण खेतान, सचिव अमित चौधरी, दीपक अग्रवाल, शशिकांत अग्रवाल, अरुण तुलस्यान, मृदुल मित्तल, बिमल जालान,संतोष जालान, अधिवक्ता डीएन चौधरी, सुशील चौधरी, सुरेश केडिया,अमित सोनी,किशन चौधरी, पुजारी विजय पांडेय सहित समाज के दर्जनों महिला पुरुष मौजूद थे।