
संदिग्ध परिस्थितियों में भोजपुरी फ़िल्म के प्रोड्यूसर की हुईं मौत
यूपी(श्याम अग्रहरि): वाराणसी के भिखारीपुर के रहने वाले भोजपुरी फिल्म के डायरेक्टर व प्रोड्यूसर सुभाष चंद्र तिवारी का शव बुधवार की सुबह जिला मुख्यालय स्थित होटल के एक कमरे में पड़ा पाए जाने से सनसनी फैल गई। वो महाराष्ट्र के मुंबई से अपना कामकाज चलाते थे। ‘दो दिल बंधे एक डोरी’ से फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में वह ॥ मई को सोनभद्र पहुंचे थे। तब से वह जिला मुख्यालय स्थित एक होटल के कमरा नंबर पांच में रह रहे थे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृत्यु का वास्तविक कारण जानने लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी ।
()