शिक्षक ने कहा, मानक मापदंड के विपरीत संवेदक के द्वारा किया जा रहा है निर्माण कार्य
अररिया(रंजीत ठाकुर): अररिया जिले के नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय सह उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोनापुर में लगभग दो करोड़ की लागत से भवन निर्माण हो रहा है। विद्यालय के शिक्षक ने कहा, संवेदक के द्वारा मानक मापदंड के विपरीत शुरुआती दौर से ही निर्माण कार्य में गड़बड़ी किया जा रहा है। निर्माण कार्य में उजले बालू से किया गया पीसीसी ढलाई का कार्य। ढलाई के बाद कई दिन बीत जाने के बावजूद भी उस पर पानी नहीं दिया गया है। उन्होंने बताया कि भवन कमजोर बन रहा है।
विद्यालय के शिक्षक शैलेंद्र कुमार साह ने बताया,निर्माण कार्य की जांच करने कोई अधिकारी नहीं आ रहे हैं, संवेदक मनमाने ढंग से निर्माण कर रहे है।इस बाबत कनीय अभियंता शशी कुमार ने बताया कि,” आपके द्वारा जानकारी प्राप्त हुआ है, आकर जांच करते हैं, उचित कार्यवाही होगी”।बताते चलें कि सरकार के द्वारा जहां विकास के नाम पर करोड़ों खर्च कर गुणवत्तापूर्ण कार्य कर समाज निर्माण का प्रयास किया जा रहा है, वहीं कुछ भ्रष्ट सरकारी कर्मी एवं संवेदक के मिलीभगत से भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। यदि निष्पक्ष जांच हो तो पता चल जाएगा कि बिहार में प्राथमिक शिक्षा की क्या दुर्दशा है। शिक्षण अधिगम से लेकर पर्यावरण निर्माण में भ्रष्टाचार फैला हुआ है। बिहार में सरकार के द्वारा “भ्रष्टाचार मुक्त समाज”का नारा केवल कागजों पर ही सिमट कर रह गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी कार्यों को देखने से ऐसा प्रतीत होता है।