अवैध कोयला उत्खनन के खिलाफ ओपी प्रभारी ने चलाया अभियान
कतरास(खौफ 24): अंगारपथरा ओपी प्रभारी कृष्णा कुमार ने कोयले के अवैध उत्खनन के खिलाफ सघन अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने बीसीसीएल प्रबंधक एवं सीआइएसएफ के साथ संयुक्त रूप से अंगार पथरा के कांटा पहाड़ी एवं गजली टांड में कोयला माफियाओं द्वारा खोले गए अवैध मुहाने को अपनी मौजूदगी में भराई करवाई उन्होंने कहा कि हमें जैसे ही सूचना मिली कि अंगार पथरा के कांटा पहाड़ीऔर ग़ज़ली टांड में बीसीसीएल की बंद पड़ी खदान से कोयला* *माफियाओं द्वारा अवैध मुहाना खोलकर गुपचुप कोयला की खुदाई की जा रही है।
जिसकी सूचना हमने अपने वरिय अधिकारियों को दी और आज बाघमारा के डीएसपी के निर्देश पर इन सभी अवैध मुहानों को भराई करवा रहा हूं किसी भी कीमत पर ओपी क्षेत्र में कोयले के अवैध कारोबार नहीं करने दिया जाएगा. मौके पर ओपी प्रभारी कृष्ण कुमार सहित सीआईएसएफ व पुलिस के जवान मौजूद थे.