दुर्गन्ध की वजह से मास्क और गमछा लगाकर पढ़ने को मजबूर छात्र

बलिया(संजय कुमार तिवारी): उत्तर प्रदेश के बलिया से है जहां बलिया के चिलकहर ब्लॉक में हरिहरपुर प्राथमिक विद्यालय का मामला है। प्राथमिक विद्यालय के पीछे एक भैंसा के मर जाने की वजह से काफी दुर्गंध निकल रहा है। जिससे विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को दुर्गंध से काफी कठिनाई हो रही है दुर्गंध निकलने की वजह से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। और बच्चे अब विद्यालय भी आना कम कर दिए हैं पूरी तस्वीरों में देख सकते हैं की महिला शिक्षिका विद्यालय अपने मुंह को ढककर पढ़ा रही हैं और बच्चे भी मुंह ढकने के लिए मास्क और गमछा लगाकर पढ़ने के लिए विद्यालय में मजबूर है मुंह बांधकर विद्यालय दुर्गंध की वजह से पढ़ाई और लिखाई कर रहे हैं ।

जब यह महिला अध्यापिका से पूछा गया तो कहना था कि यह लगभग 10 से 15 दिनों से इस तरह की दुर्गंध आ रही हैं जिसकी वजह से विद्यालय में पढ़ाने में काफी कठिनाई हो रही है। मांस के टुकड़े को लेकर कौंवे विद्यालय में गिराने की वजह से बच्चे अब विद्यालय में भोजन नहीं कर पा रहे हैं बच्चे उल्टियां भी कर दे रहे हैं और इनके गार्जियन भी विद्यालय में भेजने से मना कर रहे हैं जिस तरह से संक्रामक रोग धीरे-धीरे फैल रहा है उसको लेकर परिजन बच्चों को विद्यालय भेजना कम कर दिए हैं वह शिक्षिका ने बताया कि इसके लिए ग्राम प्रधान से लेकर और खंड शिक्षा अधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी तक पत्रक के माध्यम से अवगत करा दिया गया है लेकिन इस पर उच्चाधिकारियों के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं लिया गया है आइए सुनाते हैं महिला शिक्षिका की जुबानी

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999