रेल कर्मियों मानवता दिखाया, दौड़ कर बाजार से दवा ले आये

कतरास(खौफ 24): कतरासगढ स्टेशन पर बुधवार को रात्रि करीब 8:52 बजे गोरखपुर हटिया मौर्या एक्सप्रेस ट्रेन के रुकते ही A.C बोगी के रेल कर्मी परेशान दिखे। दवा दुकान कहाँ है, स्टेशन पर लोगों से पूछने लगे। तभी स्टेशन पर बैठे एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि स्टेशन से बाहर दवा दुकान है। दौड़ा दौड़ी के बीच करीब 8, 9 मिनट तक ट्रेन रूके रहा। पूछे जाने पर पता चला कि चंद्रपुरा से ट्रेन खुलने के बाद एक बच्चे का तबियत खराब हो गया था, जिसे दवा की जरूरत थी।

इंजन के चालक से लेकर गार्ड तक इस बात से अवगत हो गये थे। ट्रेन के कतरासगढ स्टेशन पर दवा के लिए निर्धारित समय से कुछ अधिक देरी तक ट्रेन को रोक दिया गया। रेल कर्मियों के इस मानवता को देख कतरासगढ स्टेशन पर मौजूद लोगों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। ट्रेन के बोगी में बैठे यात्रियों ने भी भरपूर सहयोग किया। बताते चले कि कतरासगढ स्टेशन पर पचगढी के कई रेल प्रेमी घूम रहे थे, जो जल्दी दवा दिलाने में सहयोग किये।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999