योगी सरकार में भी ऐसा बदहाल सड़क की स्थिति इसका जिम्मेवार कौन ??
यूपी, संजय कुमार तिवारी बलिया से है जहां बलिया मनियर ब्लॉक के बलिया मार्ग से मुड़ियारी जाने वाली सड़क आज भी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है।यह सड़क पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई है इस सड़क से आने जाने वाले राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। आए दिन लोग इस सड़क पर गिरते है और चोट तक लगती है लेकिन सुनने वाला तक नही है यह सड़क लगभग चार वर्षों गड्ढों में तब्दील हो गई है।लेकिन अधिकारी से लेकर नेता और विधायक तक कोई भी इस सड़क की सुध लेने वाला तक नही है।
कई बार बीजेपी से सलेमपुर सांसद रहे रविन्द्र कुशवाहा से लोगों ने कहा की सड़क खराब है बनवा दीजिए लेकिन सांसद जी को फुरसत नहीं थी इस सड़क को बनवाने के लिए इसी लिए सांसद जी हार गए क्योंकि की सांसद जी अपने ही बिरादरी के लोगों के लिए सड़क नही बनाई तो बिरादरी का वोट तक नही मिला। एक तरफ योगी सरकार सड़को को लेकर ढोल पिट रही है कि यूपी की सड़के गड्ढे मुक्त हो गई और फरमान भी जारी कर दिया है कि अक्टूबर के अंत तक सड़के गड्ढे मुक्त होने चाहिए लेकिन साहब योगी सरकार के कर्मचारी सुनने वाले तक नही है सड़क में गड्ढा हो या गड्ढे में सड़क किसी को कोई फर्क तक नही पड़ने वाला है। जरा आइए सुनाते है इस सड़क से रोज आने जाने वाले राहगीरों की जुबानी क्या कुछ कहते है ….