
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार!
अररिया, रंजीत ठाकुर : नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा से सटे फुलकाहा थाना अंतर्गत भंगही पंचायत के वार्ड-तीन स्थित ऋषिदेव टोला में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, पति ने पत्नी की गर्दन मरोड़ कर हत्या कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह करीब दस बजे 35 बर्षीय राजकुमारी देवी पति दलेचन्द ऋषिदेव नशे में धूत होकर उसके पति ने ही आपसी विवाद में धारदार कचिया से वार कर दिया तथा गर्दन मरोड़ दिया। मौके पर आस-पड़ोस के लोगों ने पहुंच कर मृतका राजकुमारी देवी को इलाज के लिए नरपतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया जहां स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान ही संध्या में पीड़िता की मौत हो गई।

घटना की सूचना पर पहुंचे फुलकाहा थाना पुलिस ने आरोपी पति दलेचन्द ऋषिदेव को देर संध्या गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार की सुबह फुलकाहा प्रभारी अपर थानाध्यक्ष गुलनश कुमार,एस आई रमेश सिंह,नीतू कुमारी, ने पुलिस बल के साथ मृतिका के घर पहुँच कर घटना की विस्तृत जानकारी लिए तथा मौके पर से ही एफएसएल टीम को बुलाकर छानबीन किए। वहीं मृतका राजकुमारी देवी के पिता फगुनी सदा, ग्राम उत्तर मधुर वार्ड-तीन थाना नरपतगंज ने बताया कि राजकुमारी के पति हमेशा शराब के नशे में धूत होकर मारपीट किया करता था, जिसको लेकर कई बार पहले भी फुलकाहा थाना में आवेदन दिए थे। वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया है।