
तराज पाली में पुलिसिया तांडव से सहमे पीड़ित परिवार
यूपी(संजय कुमार तिवारी): बलिया से है जहां बलिया जिलाधिकारी कार्यालय पर आई सैकड़ों की संख्या में पीड़ित महिलाएं एवम पुरुष पकड़ी थाना क्षेत्र में तराजपाली गांव की बताई जा रही है। यह पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि तराजपाली गांव में पुलिस ने तांडव किया । और लोगो के घरों में घुस कर पुरुषो से लेकर महिलाओं तक की जमकर पिटाई की है। पूरा मामला सरकारी पट्टे की जमीन को लेकर है जहां पट्टे की जमीन पर ग्राम प्रधान अंजनी सिंह ने दबंगई और पुलिस से मिली भगत कर पट्टे की जमीन पर मिट्टी का कार्य करा रहे थे।
जिसका विरोध करने पर थाना प्रभारी ने गाली गलौज करने लगे जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखने को मिली। जहां नाराज महिलाओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पथराव के दौरान पकड़ी थाना की गाड़ी का शीशा टूटकर चकना चूर हो गया।और एक पुलिस कर्मी घायल हो गया है।वही पीड़ित महिलाओं ने कहा कि अब हमलोग को पुलिसिया कार्यवाही से काफी डर लग रहा है।
()