धूमधाम से मनाया गया श्री सीताराम विवाह महोत्सव
पटना(खौफ 24): के दारोगा प्रसाद राय पथ स्थित श्री पंच मंदिर बिहारी में सोमवार को श्री सीताराम विवाह महोत्सव का आयोज पूरे धूमधाम से सम्पन्न हुआ। श्री प्रेमनिधि रूपकला स्मारक पंचमंदिर चैरिटेबुल ट्रस्ट की ओर से आयोजित इस दिव्य धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में भक्त सम्मिलित हुए। इस मौके पर संस्था के सचिव डॉ एन पी नारायण उपस्थित रहे। समाजसेविका सह सीताराम भक्त शालिनी सिन्हा, किरण नारायण समेत सैंकडों महिला सहित पुरुष श्रद्धालुओं ने विवाह झांकी में खूब जयकारे लगाए और पूरे मौहाल को भक्तिमय कर दिया।