अपराध योजना बनाते दो अपराधी को किया गया गिरफ्तार!

नालंदा, राकेश। थाना की पुलिस और नूरसराय थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को हथियार के साथ पकड़ा है। एक अपराधी को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है राजगीर डीएसपी और सदर डीएसपी ने रविवार को अपने-अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस को शनिवार की शाम गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ अपराध कर्मी लुटफीचक गांव स्थित बंद पड़े ईट भट्ट के पास अपराध की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया।

जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर कर चार अपराध कर्मी भागने में सफल रहे। तलाशी लेने के बाद अपराध कर्मियों के पास से दो देसी कट्टा तीन जिंदा कारतूस मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराध कर्मियों में से बाढ़ थाना क्षेत्र के पैइन्दाचक गांव निवासी उदय सिंह का बेटा अनिकेत कुमार और नालंदा के नूरसराय थाना क्षेत्र के पपरनौस गांव निवासी मुकेश सिंह का बेटा रोशन राज है। वहीं सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि नूरसराय थाना क्षेत्र पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की पपरनौसा गांव निवासी बबलू सिंह के घर में अवैध हथियार छुपा कर रखा गया है। इसके बाद पुलिस ने बबलू सिंह के घर में छापामारी की जहां पलंग के नीचे छुपा कर रखे गए एक राइफल को बरामद किया गया। वही बबलू सिंह को ही गिरफ्तार कर लिया गया बबलू सिंह का आपराधिक इतिहास भी पाया गया है।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL
Advertisements
SHYAM JWELLERS

एकं मामले में नूरसराय पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग चोरी की मोटरसाइकिल की खरीद बिक्री कर रहे हैं इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मिडिल स्कूल चंदौसी के पास से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ नवीन कुमार उर्फ सत्य को गिरफ्तार कर लिया। जबकि कुछ अन्य प्राप्तकर्मी मौके से फरार हो गए। घटनास्थल से पुलिस ने दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। छापेमारी टीम में नालंदा थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह नूरसराय थाना अध्यक्ष कुणाल सिंह समेत दो थाना की पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999