
एसएसपी अवकाश कुमार का निर्देश, थाना पर आवेदन की रिसीविंग जरूर ले
दरभंगा(खौफ 24): एसएसपी अवकाश कुमार ने आज एक बेहतरीन आदेश देकर जिला के लोगों का दिल जीत लिया है।आपको बताते चलें एसएसपी अकाश कुमार ने सार्वजनिक रूप से यह आदेश निर्गत किया है के जिला के सभी थाना अध्यक्ष आवेदक को आवेदन प्राप्त करने के बाद उसे रिसीविंग दिया करें यदि किसी आवेदक को कोई थाना अध्यक्ष रिसिविंग नहीं देते हैं तो आवेदक एसएसपी के मोबाइल पर मैसेज कर इसकी शिकायत कर सकते हैं। इस आदेश के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।
गौरतलब हो की आए दिन पीड़ित जिला के लगभग सभी थानों में आवेदन देने को लेकर भटकते रहते थे लेकिन थाना अध्यक्ष द्वारा उनका आवेदन लेना तो दूर की बात उन्हें डांट फटकार कर भगा दिया करते हैं। आज जनता दरबार के दौरान एसएसपी अवकाश कुमार ने इसकी घोषणा की। आपको बताते चलें कि इसके पहले भी एक पुलिस कप्तान के द्वारा या आदेश निर्गत किया गया था लेकिन पिछले कुछ वर्षों से इस आदेश पर अमल नहीं हो रहा था लेकिन आज के इस आदेश के बाद जिला के लोगों में एक उम्मीद जगी है।