खड़ी ऑटो में लगी आग,ऑटो मालिक जिंदा जल गए

झारखण्ड(खौफ 24): पाकुड़ जिले के हिरणपुर में घर के बाहर खड़ी ऑटो में आग लग गई।बताया जाता है यह ऑटो कुछ ही दिन पहले ही खरीदी गई थी।आग लगने से ऑटो की सीट पर बैठे मालिक की जलने से दर्दनाक मौत हो गई।ऑटो का मालिक ही चालक भी है। घटना पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के तोड़ाई गांव की है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार की अहले सुबह घर के बाहर खड़े ऑटो में आग लगी।इस आग की चपेट में ऑटो मालिक सह चालक का गया। इससे उसकी ऑटो में ही जलने से मौत हो गयी।मृतक का नाम प्रीतम साहा है। उसकी उम्र लगभग 40 वर्ष है।इधर घटना के संबंध में मृतक की पत्नी पूजा साहा ने बताया कि पति ऑटो लेकर भाड़ा में जाने वाले थे।

रात को ऑटो में पेट्रोल खत्म हो जाने के कारण बोतल में पेट्रोल लेकर गाड़ी में बैठे थे। इसके बाद गाड़ी की सफाई के बाद अगरबत्ती जलाने के कारण घटना हुई है।जबतक घर से बाहर पहुंचते तब तक ऑटो सहित पति की जलकर मौत हो गई।वहीं घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग जुटे।तबतक उनकी मौत हो चुकी थी।इस घटना की सूचना मिलते ही थाना के एएसआई छोटेलाल यादव, उपेंद्र यादव, शौकत अली अंसारी सहित पुलिसबल मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।वहीं दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर थाना लाया गया।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999