नत्थू पुर गांव में बच्चों के विवाद में मारपीट फायरिंग
पटना, अजीत मामूली बात पर हथियार निकल जा रहा है और फायरिंग हो रही है. फायरिंग होने की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई लेकिन पुलिस को कहीं एक खोखा तक नहीं मिला. इतना ही नहीं पुलिस ने गोलीबारी की घटना सहनकर कर दिया. जब फायरिंग की घटना सीसीटीवी में नजर आने के बाद सामने आए तो पुलिस जांच करने की बात कर रही है. गोलिबारी में शामिल आरोपित फरार हो चुके हैं एक आरोपित को पकड़ा गया है जिसे पुलिस ने जेल भेज दिया.बेउर थाना क्षेत्र के पैठाणी नत्थू पुर गांव में आपसी मामूली विवाद को लेकर मारपीट व फायरिंग की घटना हुई जिस मारपीट में एक युवक का सर फट गया एवं शरीर में कई जगहों पर लोहे के रॉड से मारपीट के गहरे जख्म हो गए. इस मारपीट व फायरिंग की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची बेउर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया एवं अन्य सभी फरार आरोपितों को गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. पुलिस वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी देख कर आरोपितों की पहचान करने में जुट गई है.
संबंध में पैठाणी नत्थूपुर गांव के रवि राय ने बेउर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया है कि उसका छोटा चचेरा भाई रिशु कुमार गांव में ही भूटाली राय के दुकान पर सामान लाने गया था जहां भूटाली का बेटा बंटी ने उसके साथ मारपीट किया. बंटी ने कॉल करके रवि को वहां बुलाया तो दोनों पक्ष के लोग जमा हुए और फिर सबको को समझा कर मामले को शांत कर दिया गया. रवि का कहना है कि 20 मिनट बाद भूटाली राय अपने बेटे बंटी मंटू और गोलू के साथ वहां लाठी डंडा लोहा का रॉड और पिस्तौल लेकर पहुंचा. सभी आरोपितों ने रवि राय के घर पर गाली गलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया इस दौरान भूटाली का बेटा गोलू ने फायरिंग भी किया. मारपीट के दौरान रवि राय का सर फट गया. मारपीट के बाद उसने पुलिस को अपने शरीर पर कटे हुए और गहरे जख्म भी दिखाया. रवि राय का कहना है की मारपीट व गोली चलाते हुए सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है जिससे पुलिस को दिखाया गया है.
बेउर थाना अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि दो पक्षों के बीच मामूली बात को लेकर मारपीट हुई थी जिसमें भूटाली राय का बेटा बंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया एवं अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.